नई दिल्ली। कुछ राज्यों की तरफ से कोरोना वैक्सीन की कमी और कुछ टीकाकरण केंद्रों से लोगों के खाली हाथ लौटने की रिपोर्ट्स के बीच केंद्र ने कहा कि टीके की कोई कमी नहीं है। कमी है तो टीकाकरण के लिए बेहतर योजना की। राज्यों के पास अभी वैक्सीन की 1.67 करोड़ डोज हैं और इस महीने के आखिर तक उन्हें 2 करोड़ से ज्यादा डोज और मिल जाएंगी।
केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी कोरोना के टीकों की 1.67 करोड़ से अधिक खुराक हैं और समस्या टीकों की कमी की नहीं बल्कि बेहतर योजना की है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अभी तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 13,10,90,370 (करीब 13.11 करोड़) टीकों की खुराक मिली हैं जिनमें से कुल खपत 11,43,69,677 (करीब 11.44 करोड़) खुराकों की ही हुई है। इनमें बेकार हुईं खुराकें भी शामिल हैं।
भूषण ने कहा, ‘सुबह 11 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अभी इस्तेमाल नहीं की गईं 1,67,20,693 खुराकें हैं। आज से अप्रैल के अंत तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 2,01,22,960 खुराकों की आपूर्ति की जाएगी।’