Vivo Y20s G स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर के साथ लॉन्च

0
449

नई दिल्ली। Vivo ने अपनी Y-सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo Y20s (G) लॉन्च कर दिया है। डिवाइस को फिलिपींस में उपलब्ध कराया गया है और यह प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। वीवो वाई 20एस (G) में वीवो वाई20एस वाले सभी स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। लेकिन प्रोसेसर अलग है। आइये आपको बताते हैं वीवो के इस स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ।

Vivo Y20s (G): कीमत व उपलब्धता
वीवो वाई20एस (G) की कीमत करीब 15,393 रुपये है। फिलीपींस में यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसे वीवो स्टोर के अलावा Shpee और Lazada वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। प्री-ऑर्डर करने पर हैंडसेट के साथ कंपनी करीब 3,847 रुपये के TWS ईयरफोन्स फ्री दे रही है। हैंडसेट को ब्लैक और ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है।

Vivo Y20s (G): स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
वीवो वाई20एस (G) में 6.51 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1600 x 720 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली-G52 MP2 जीपीयू दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

वीवो वाई20एस (G) को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 18वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटचओएस 11 UI पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए वीवो के इस फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.41×76.32×8.41 मिलीमीटर और वज़न 192 ग्राम है।

कैमरे की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप है। यह कैमरा 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।