राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की कमी से 60 फीसदी वैक्सीनेशन केंद्र बंद रहे

0
276

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के बढ़ते ग्राफ ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। इस बार ग्रामीण इलाकों में कोरोना फैल रहा है। गुजरात से सटे जिलों के ग्रामीण इलाकों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। रविवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से 30 फीसदी मौतें ग्रामीण इलाकों में हो रही हैं। दूसरी बड़ी चिंता वैक्सीन की कमी की है। केंद्र सरकार ने आज 4 लाख वैक्सीन की डोज भेजी है। लेकिन यह केवल एक दिन की ही डोज है। वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र से मांग भी की है। उधर, प्रदेश में वैक्सीन की कमी के कारण रविवार को करीब 60 फीसदी केंद्रों पर वैक्सीनेशन बंद था।

कोटा में हर 100 टेस्ट में 22 संक्रमित:राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है। उदयपुर में संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहा है। यहां 100 टेस्ट में से 30 लोग पॉजिटिव आ रहे हैं। यानी हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित है। उदयपुर में कोविड-19 पेशेंट्स के लिए उपलब्ध 66% बेड्स फुल हो चुके हैं। इसके अलावा कोटा में कोरोना संक्रमण की दर 22%, जोधपुर में 15% और जयपुर में 8.8% है। राजस्थान में अब तक 3 लाख 85 हजार 688 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। यहां 2916 लोगों की मौत हो चुकी है।

24 घंटे में रिकॉर्ड 4401 कोरोना केस: राजस्थान में रविवार को 24 घंटे में रिकॉर्ड 4401 कोरोना केस सामने आए। यह संक्रमितों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। चार जिलों जयपुर (657), जोधपुर (599), कोटा (599) और उदयपुर (527) में पहली बार 500 से ज्यादा पॉजिटिव केस मिले। बीकानेर में जिला कलेक्टर ने नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

10 दिन में तीन गुना बढ़ोतरी:नए मरीज बढ़ने का सीधा असर एक्टिव केस पर भी पड़ा है। कोरोनाकाल में राज्य में एक्टिव केस पहली बार 28 हजार के करीब पहुंच गए। शनिवार तक प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 27,906 तक पहुंच गई थी। एक अप्रैल को एक्टिव मरीज 9563 थे। 10 दिन के भीतर ही ये 3 गुना से अधिक बढ़ गए। इस रफ्तार से एक्टिव केस बढ़ने के कारण अस्पतालों पर फिर दबाव आ गया है।

चिकित्सा मंत्री बोले- वैक्सीन की कमी: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा, हमारे पास एक लाख ही वैक्सीन की डोज बची है, आगे कैसे वेक्सीनेशन होगा। चार लाख से तो एक दिन ही काम चलेगा, एक दिन बाद फिर कमी हो जाएगी। भारत सरकार समय पर वैकसीन उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। हमारी तो मांग है कि वैक्सीनेशन में उम्र सीमा की बाधा हटा देनी चाहिए। सभी का वैक्सीनेशन होना चाहिए।