कोटा। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने एक व्यापक और अनुकूल बनाए जाने योग्य सेवा पैकेज – स्माइल्स प्लस (Smiles Plus) की शुरुआत की है। इस पैकेज को ग्राहक की आवश्यकताओं के अनुसार अनुकूल बनाया जा सकता है तथा इसमें देशभर में उपलब्ध प्रीपेड पैकेज शामिल रहेंगे। पैकेज को डिजाइन करने में इस बात का भी ख्याल रखा गया है कि टीकेएम भविष्य की मोबिलिटी की आवश्यकताओं के लिए तैयार है और मूल्यवान ग्राहकों को बेहतर, आकर्षक तथा बाधामुक्त सेवा अनुभवों से आगे भी सहायता करेगी।
पैकेज में आकर्षक लाभ और सेवा की श्रृंखला के अलावा बेहतर मन की शांति है जैसे-सेवा लोकेशन में लचीलापन, सर्विस के खर्चों में वृद्धि से रक्षा, सेवा लागत पर बचत, टोयोटा के असली पुर्जों और अनुशंसित सेवाओं का उपयोग, प्रशिक्षित तकनीशियन आपकी गाड़ी के काम करते हैं, एसेंसियल, सुपर हेल्थ सुपर टॉर्क और अल्ट्रा में से चुनने और अनुकूल बनाने का विकल्प। इसमें समय-समय पर रख-रखाव और सामान्य मरम्मत आदि शामिल है।
प्री-पेड सेवा पैकेज की नई पहल पर नवीन सोनी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने कहा, “ नई‘ स्माइल्स प्लस’ पैकेज की यह पहल अपने ग्राहकों की बढ़ी हुई जरूरतों और मोबिलिटी आवश्यकताओं की पूर्ति करने की टीकेएम की कोशिशों के क्रम में हैं। टोयोटा में ग्राहकों को जीवनभर साथ रखने की कुंजी दिल छूने वाली सेवा मुहैया कराना, सीवनहीन संचार और मन की पूरी शांति देना है। प्रीपेड सेवा पैकज देशभर में टोयोटा सर्विस सेंटर डीलरशिप पर उपलब्ध है।