बारां/कोटा। बारां एवं कोटा जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को भी बारां जिले में 72 एवं कोटा जिले में 439 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में एडीएम मोहम्मद अबूबक्र ने एक आदेश जारी कर कोटा और झालावाड़ जिले से प्रतिदिन बारां आने-जाने वाले कर्मचारियों के अपडाउन करने पर रोक लगा दी है।
एडीएम ने आदेश में कहा कि बारां जिले में कोटा-झालावाड़ से प्रतिदिन अप-डाउन करने वाले जिलास्तरीय अधिकारियों व अन्य राजकीय कर्मचारियों की वजह से जिले में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है। इसलिए सभी कार्यालयाध्यक्ष एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बारां जिले से बाहर कोटा-झालावाड़ अथवा अन्य किसी जिले से प्रतिदिन अप-डाउन करने वाले कर्मचारियों को पाबंद किया जाए कि वे अपडाउन बंद करें। इन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले कार्मिकों, अधिकारियों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।