एंटीलिया केस: सचिन वझे को लेकर CST स्टेशन पहुंची NIA, सीन रीक्रिएट किया

0
355

मुंबई। एंटीलिया केस में आरोपी मुंबई पुलिस के सस्पेंड API सचिन वझे को लेकर NIA की टीम सोमवार देर रात मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां NIA की टीम ने सीन रीक्रिएट किया और सीसीटीवी फुटेज के साथ ही एविडेंस को पुख्ता करने के लिए वझे को प्लेटफार्म नंबर प्लेटफॉर्म 4 और 5 ले गई। यहां रेड टेपिंग करके सचिन वझे को चलाकर सीन रिक्रिएट किया गया। इससे सीसीटीवी एविडेंस को क्रॉस वेरिफाई किया जा सके।

इस दौरान फॉरेंसिक की टीम भी मौजूद रही। यहां पूरी प्रक्रिया करने के बाद टीम सचिन वझे को गाड़ी में बैठाकर वापस निकल गई। NIA को स्टेशन के पास दिखे एक व्यक्ति के सचिन वझे होने का शक है। जिसके चलते टीम ने स्टेशन पहुंचकर सीन को रीक्रिएट किया। इस मामले में एक बार फिर से बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।

वझे के वसूली कारोबार में बड़े अफसर भी हिस्सेदार
एंटीलिया और मनसुख हिरेन मर्डर केस की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को कई नए सबूत मिले हैं। ये सबूत सचिन वझे के वसूली कारोबार से जुड़े हैं। NIA के मुताबिक वसूली के कारोबार में पुलिस और प्रशासन के कुछ टॉप अफसर भी शामिल थे। वझे ने इन अफसरों को पेमेंट किया था और इस भुगतान के दस्तावेज NIA को मिले हैं। गिरगांव स्थित एक क्लब पर छापे के दौरान ये सबूत NIA के हाथ लगे।