अक्षय कुमार के बाद फिल्म राम सेतु के 45 जूनियर आर्टिस्ट कोरोना पॉजिटिव

0
1058

मुंबई। देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus) तेजी से फैल रहा है। बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Akshay Kumar Corona Positive) आई है। वहीं, अब अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) में काम करने के लिए आने वाले 45 जूनियर आर्टिस्ट कोरोना पॉजिटिव (Ram Setu Junior Artistes Covid Positive) पाए गए हैं।

मुंबई के मड आइलैंड में सोमवार यानी 5 अप्रैल को 100 लोगों की एक टीम फिल्म ‘राम सेतु’ के सेट पर पहुंचने वाली थी। लेकिन अक्षय कुमार और फिल्म के प्रड्यूसर विक्रम मल्होत्रा ने सभी के कोविड टेस्ट कराने का निर्णय लिया। बताया जा रहा है कि 100 लोगों में से 45 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह से अक्षय कुमार और विक्रम मल्होत्रा की सावधानी ने कई लोगों को कोरोना वायरस से बचाया है।

FWICE के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे का कहना है, ‘फिल्म राम सेतु की टीम पूरी तरह से सावधानी बरत रही है। यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे जूनियर आर्टिस्ट एसोसिएशन के 45 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सभी को क्वॉरंटीन कर दिया गया है।’

फिल्म राम सेतु की सोमवार से होने वाली शूटिंग को स्थगित कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटिंग कम से कम 13 से 14 दिन के बाद फिर से शुरू होगी। फिल्म के लीड ऐक्टर अक्षय कुमार भी कोरोना से संक्रमित हैं। अक्षय कुमार रविवार को कोरोना पॉजिटिव होने से पहले शनिवार को मड आइलैंड में शूटिंग कर रहे थे।

अक्षय कुमार ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं सभी नियमों का पालन कर रहा हूं और खुद को तुरंत आइसोलेट कर लिया है। मैं होम क्वॉरेंटीन में हूं और जरूरी मेडिकल केयर ले रहा हूं। जो भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी लोगों से जल्द से जल्द अपना टेस्ट कराने की सलाह देता हूं। जल्द ही ऐक्शन में वापस आऊंगा।’