नई दिल्ली। मार्च में सोना आयात रिकॉर्ड 160 टन पर पहुंच गया है। सालभर पहले के मुकाबले इसमें 471 फीसद की वृद्धि हुई है। आयात शुल्क में कटौती और कीमतों में नरमी से खुदरा ग्राहक और आभूषण विक्रेताओं ने सोने की ओर रुझान किया है। जनवरी-मार्च तिमाही में सोने का आयात 321 टन रहा, जो सालभर पहले 124 टन था। कीमत के आधार पर मार्च में आयात सालभर पहले के 1.23 अरब डॉलर की तुलना में 8.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
फरवरी में सरकार ने सोने पर आयात शुल्क को 12.5 फीसद से घटाकर 10.75 फीसद करने का एलान किया था। घरेलू मांग को बढ़ाने और तस्करी पर लगाम के लिए यह कदम उठाया गया था। सोना आयात बढ़ने से देश का व्यापार घाटा बढ़ सकता है। साथ ही रुपये पर भी दबाव देखने को मिलेगा।
पिछले कुछ समय से सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। मार्च महीने में सोने का घरेलू वायदा भाव एक साल के निम्न स्तर 43,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था। इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को 4 जून, 2021 वायदा के सोने का भाव एमसीएक्स एक्सचेंज पर 483 रुपये की बढ़त के साथ 45,418 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसके अलावा पांच अगस्त, 2021 के वायदा का सोना गुरुवार को 391 रुपये की बढ़त के साथ 45,625 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
सोने की वैश्विक कीमतों की बात करें, तो इस सप्ताह सोने का वायदा भाव बढ़त के साथ और हाजिर भाव गिरावट के साथ बंद हुआ है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, इस सप्ताह जून, 2021 वायदा के सोने का वैश्विक भाव कॉमेक्स पर 0.75 फीसद या 12.80 डॉलर की बढ़त के साथ 1728.40 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। वहीं, सोने का हाजिर भाव 0.03 फीसद या 0.44 डॉलर की गिरावट के साथ 1728.87 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।