कोटा। वीर सावरकर नगर दुकानदार संघ का होली मिलन समारोह फूलमाली परिसर विनोबा भावे नगर मे संपन्न हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने कहा कि महासंघ की संस्थाएं शहर के सभी क्षेत्रों में स्थित है। वीर सावरकर नगर दुकानदार संघ रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में आता है। फिर भी इस क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो पाया है। उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्र की वार्ड पार्षद भगवती महावर से यहां के बाजारों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं क्षेत्र का विकास करने का आग्रह किया।
उन्होंने कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए सभी वैक्सीन के दायरे में आने वाले को वैक्सीन लगाने के लिए आमजन को प्रेरित करने का भी आह्वान किया । कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोरोना की वजह से छोटे बड़े सभी व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। उनका व्यापार पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। किसी भी प्रकार की सहायता सरकारी स्तर पर वित्तीय संस्थाओं द्वारा नहीं की जा रही है। जिस तरह से देश में कोरोना पुनः फेल रहा है वह और खतरनाक साबित हो सकता है। अतः हमें कोरोना बचाओ के सभी पैरामीटर एवं कोरोना गाइडलाइन की पालना करना चाहिए। वैक्सिंग के दायरे में आने वाले सभी वर्गों को वैक्सीन लगवाना चाहिए।
माहेश्वरी ने सभी व्यापार संघों को आह्वान किया है कि वह भी अपनी संस्थाओं के सदस्यों एवं उनके परिजनों, स्टाफ कर्मचारियों एवं आम जनों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन करे। ताकि तेजी से फैल रहे कोरोना पर अंकुश लगाया जा सके । माहेश्वरी ने बताया कि मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं वैक्सीन ही इसका एकमात्र बचाव है। इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष जैन एवं महासचिव माहेश्वरी में व्यापारियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने, मास्क पहनने एवं वैक्सीन लगवाने की शपथ दिलवाई।
वीर सावरकर दुकानदार संघ के अध्यक्ष प्रदीप सुमन ने कहा कि हमारे बाजार में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इस पर क्षेत्र की वार्ड पार्षद श्रीमती भगवती महावर ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास और यहां की मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए कार्य करेगी। इस अवसर पर महासंघ ने सभी क्षेत्रीय दुकानदारों को प्रमाण पत्र वितरित किए। अंत में वीर सावरकर नगर दुकानदार संघ के महामंत्री घनश्याम सेन ने सभी का आभार व्यक्त किया।