71 अनारक्षित मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी, यहां देखिए पूरी लिस्ट!

    0
    1004

    नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए कुछ और अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। उत्तरी रेलवे की तरफ से इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट भी जारी की गई है। इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। रेलवे ने कुल 71 अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की लिस्ट जारी की है।

    इन ट्रेनों के चलने की वजह से रोजाना यात्रा करने वालों को काफी आसानी होगी। इससे रोज काम पर जाने वाले, बिजनस के काम से शहर जाने वाले और मजदूरी करने वालों को आसानी होगी। यहां एक बात ध्यान रखने की है कि इन ट्रेनों का किराया पैसेंजर ट्रेनों जैसा सस्ता नहीं होगा, बल्कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों जैसा होगा। आइए देखते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी ट्रेनों के नाम हैं।