मुंबई में अरहर, उड़द के दाम तेज, चेन्नई में उड़द मंदा

0
604

नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर बढ़ने से बुधवार को मुंबई में शुरूआती कारोबार में लगातार दूसरे दिन उड़द और अरहर की कीमतों में तेजी दर्ज की गई जबकि चेन्नई में उड़द की कीमतों में मंदा आया।

बर्मा उड़द एफएक्यू नई और पुरानी दोनों की कीमतों में 100-100 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 7,350 रुपये और 7,250 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, व्यापारियों के अनुसार उड़द दाल में अप्रैल में मांग सुधरने की उम्मीद है।

लेमन अरहर के साथ ही अरुषा अरहर की कीमतों में 50-50 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 6,500 रुपये और 6,650 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। मार्च क्लोजिंग और होली की छुट्टियों के कारण चार अप्रैल तक महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में अधिकाशं मंडियां बंद होने के कारण दालों की आवक प्रभावित रहेगी।

चेन्नई में बर्मा उड़द एसक्यू के दाम 50 रुपये घटकर 8,000 रुपये और अप्रैल डिलवरी के 100 रुपये घटकर 8,000 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। मई डिलीवरी के दाम भी 100 रुपये घटकर 8,150 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। एफएक्यू अप्रैल डिलवरी के दाम 7,250 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।