नई दिल्ली। Realme C25 का भारत में लॉन्च होना तय हो गया है। कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर रीयलमी C सीरीज के इस फोन की भारत में एंट्री को टीज कर दिया है। माधव सेठ के ट्विटर पोस्ट के मुताबिक 6000mAh बैटरी से लैस यह फोन अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन 3 अप्रैल या अप्रैल के तीसरे हफ्ते में भारत में एंट्री कर सकता है। कंपनी ने इस फोन को पिछले महीने इंडोनेशिया में लॉन्च किया था।
रियलमी C25 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी IPS LCD दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। 4जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो G70 चिपसेट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम लेंस लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
रियलमी C25 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। भारत में कंपनी इस फोन को 10 रुपये की कीमत के आसपास लॉन्च कर सकती है।