CoWIN पोर्टल पर अब 1 अप्रैल से रोजाना हो सकेंगे एक करोड़ रजिस्ट्रेशन

0
356

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को मात देने के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान चल रहा है। कोविड-19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए को-विन (CoWIN) पोर्टल भी और सक्षम बनाया गया है। अब इस पोर्टल पर डेली एक करोड़ रजिस्ट्रेशन एक्सेप्ट किए जा सकेंगे। इसके साथ ही प्रतिदिन 50 लाख लोगों का वैक्सीनेशन रिकॉर्ड किया जा सकता है। एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू किया जा रहा है और उससे रजिस्ट्रेशन के बढ़ने की संभावना को देखते हुए इसे अपग्रेड किया गया है।

रविवार तक इस पोर्टल पर तरह 6 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के पंजीकरण हो चुके हैं। कोविड-19 वैक्सीनेशन पर बनाए बने एम्पावर्ड ग्रुप के चेयरमैन आरएस शर्मा के अनुसार “सिस्टम को अपग्रेड करना एक सतत प्रक्रिया है और लोड में वृद्धि के साथ, सिस्टम को उस लोड के अनुकुल बनाया गया है। हमने अब तक के रुझानों को देखा है और टीका लगाने वालों की संख्या बढ़ी है। यह सिस्टम चार लेवल पर ऑपरेट हो रहा है। पब्लिक रजिस्ट्रेशन के लिए, वैरीफिकेशन लेवल, प्लेटफ़ॉर्म मैनेजमेंट (वैक्सीन देने वाले अस्पतालों के लिए) और सर्टिफिकेट जनरेशन के लिए ऑपरेट हो रहा है। ”

पोर्टल पर देनी होती हैं बेसिक इंफॉर्मेशन
शर्मा ने कहा कि यह सौ प्रतिशत गवर्नमेंट रन सिस्टम है। हालांकि यह स्वीकार किया कि देश के कई हिस्सों से पंजीकरण में एरर की रिपोर्ट मिली हैं। उन्होंने कहा कि “सेल्फ रजिस्ट्रेशन और स्पॉट रजिस्ट्रेशन के दौरान हम केवल तीन बेसिक जानकारी मांग रहे हैं। नाम, जेंडर और जन्म का वर्ष। हम उम्मीद करते हैं कि लाभार्थी इसे करेक्ट इंफॉर्मेशन देंगे।”