कोटा। रिलायबल इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने फरवरी के बाद मार्च जेईई-मेन परीक्षा में एक बार फिर परिणामों में श्रेष्ठता साबित की है। स्थापना के एक वर्ष के साथ ही रिलायबल इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में कामयाबी प्राप्त की है। संस्था के 121 स्टूडेंट्स ने कुल 99 पर्सेन्टाइल से अधिक एनटीए स्कोर किया है। इसमें 16 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने अलग-अलग सब्जेक्ट में 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया है, इसमें 9 फिजिक्स में तथा 7 मैथेमेटिक्स में है। 18 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने टोटल 99.90 एनटीए स्कोर से अधिक स्कोर किया हे।
क्लासरूम कोचिंग स्टूडेंट कुशाग्र गुप्ता ने 99.9967 एनटीए स्कोर हासिल कर रिलायबल टॉप किया है। कुशाग्र ने फिजिक्स में 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया है। रिलायबल के अंकित चौधरी ने उत्तर प्रदेश टॉप किया है। अंकित ने फिजिक्स व मैथ्स में 100 एनटीए स्कोर के साथ टोटल 99.9934 एनटीए स्कोर किया है। जैनिश जैन व गोहिल मेघ ने भी फिजिक्स व मैथ्स में 100 एनटीए स्कोर किया है। इनके साथ ही उज्जयन पाल, आदित्य भूषण, अनुज गुप्ता, आदित्य जायसवाल एवं तेजस ने फिजिक्स में 100 एनटीए स्कोर तथा मैथेमेटिक्स में अंकन सरकार, सात्विक आनन्द, विपुल चंचलानी एवं मोनिल लोधा ने 100 एनटीए स्कोर किया है।