Realme 8 Series भारत में लॉन्च, जानें Realme 8 की कीमत और फीचर्स

0
453

नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में सबसे तेजी से आगे बढ़ रही कंपनी Realme ने भारत में Realme 8 Series Smartphones लॉन्च कर दिए हैं, जिनमें बेस वेरिएंट Realme 8 के साथ ही टॉप वेरिएंट Realme 8 Pro है। रियलमी ने इसके साथ ही Realme Smart Bulb और Realme Body Scale भी लॉन्च किए हैं, जिससे रियलमी का दायरा भारत में और ज्यादा बढ़ गया है।

कलर, वेरिएंट और प्राइस:Realme 8 को भारत में Cyber Silver और Cyber Black कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसे 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 4 GB RAM + 128 GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है। Realme 7 Series Mobiles की सफलता के बाद अब रियलमी बजट फ्लैगशिप रियलमी 8 सीरीज स्मार्टफोन्स को लेकर हाजिर है, जिसका लंबे समय से इंतजार हो रहा था। 25 मार्च यानी कल से इसकी फ्लिपकार्ट और रियलमी ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री शुरू हो जाएगी।

स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स: Realme 8 Series के धांसू बजट स्मार्टफोन Realme 8 की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। Realme 8 को MediaTek Helio G95 Gaming Processor के साथ लॉन्च किया गया है। Android 11 Realme UI 2.0 पर बेस्ड इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो कि 30W Dart Charge से लैस है। कंपनी का दावा है कि 65 मिनट्स में इस फोन को पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। वहीं महज 26 मिनट में 50 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। रियलमी 8 में अल्ट्रा फास्ट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

कैमरा: Realme 8 के कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ की 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोटोग्राफी के लिए इसमें Super Nightscape, Panoramic view, Expert, Time-lapse, Portrait Mode,HDR, Ultra Wide, Ultra Macro, AI Scene Recognition, AI Beauty, Filter, Chroma Boost, Bokeh Effect Control, Starry Mode, Tilt-shift, Neon Portrait, Dynamic Bokeh और AI Color Portrait जैसे फीचर्स दिए गए हैं।