नई दिल्ली। अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क हमेशा अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही के दिनों में मस्क बिटकॉइन पर अपने दांव को लेकर चर्चा में थे। जिसे लेकर टेस्ला के सीईओ ने घोषणा की थी कि टेस्ला दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक मुद्रा Cryptocurrency को अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए भुगतान के रूप में स्वीकार करना शुरू करेगी। यानी आप टेस्ला को Cryptocurrency के बदले में खरीद सकते हैं।
वहीं अब मस्क ने ट्विटर पर घोषणा की है कि “अब आप बिटकॉइन के साथ टेस्ला की गाड़ियों को खरीद सकते हैं”। मस्क ने यह भी बताया कि बिटकॉइन का भुगतान यूएस के बाहर के ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। टेस्ला केवल भुगतान के लिए इंटरनल और ओपन-सोर्स सॉफ़्टवेयर का उपयोग करेगी। जानकारी क लिए बता दें, फरवरी में टेस्ला ने 1.5 बिलियन डॉलर के बिटकॉइन खरीदे थे।
यूनाइटेड स्टेट्स सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ एक फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसने बिटकॉइन को ज्यादा से ज्यादा कैश रिटर्न को अधिकतम करने के लिए खरीदा है। मस्क को अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इन दिनों क्रिप्टोकरेंसी को बढ़ावा देते देखा जा सकता है। टेस्ला के सीईओ ने इससे पहले भी नकदी की आलोचना करते हुए कहा है कि यह नकारात्मक रूचि है, जिसे देखकर मूर्ख कहीं और नहीं देखेगा।”
बिटकॉइन में टेस्ला के निवेश के बाद, उबर टेक्नोलॉजीज इंक और ट्विटर इंक जैसी कई कंपनियों ने क्रिप्टोकरेंसी पर अपने विचार साझा किए थे। उबर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दारा खोस्रोशाही ने कहा कि कंपनी ने बिटकॉइन निवेश के विचार पर चर्चा की और इसे खारिज कर दिया गया। हालांकि खोसरोशाही ने कहा कि उबर बिटकॉइन को संभावित भुगतान के रूप में स्वीकार कर सकता है।