नई दिल्ली। सैमसंग गैलेक्सी-M सीरीज में एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने पर काम कर रही है। दक्षिण कोरियाई कंपनी जल्द Samsung Galaxy M62 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। गैलेक्सी M62 को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) साइट पर देखा गया है। BIS लिस्टिंग से संकेत मिलते हैं कि हैंडसेट को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा।
गैलेक्सी M62 सैमसंग के गैलेक्सी F62 का ही रीब्रैंडेड वर्ज़न है। लेकिन गैलेक्सी F62 एक्सीनॉस 9825 प्रोसेसर के साथ आने वाला 4G फोन है जबकि गैलेक्सी M62 5G को एक्सीनॉस 5100 चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है। आइये जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी M62 5G की BIS लिस्टिंग, स्पेसिफिकेशन्स और दूसरी डीटेल्स।
डिवाइस को मॉडल नंबर SM-M626B/DS के साथ BIS वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग से सिर्फ डिवाइस के नाम का खुलासा हुआ है। हालांकि, सैमसंग गैलेक्सी M62 को मलेशिया में F62 के रीब्रैंडेड वर्ज़न के तौर पर लॉन्च किया गया था। भारत में F62 पहले ही एक्सीनॉस 9825 प्रोसेसर के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। M62 में बाकी सभी स्पेसिफिकेशन्स ऑरिजिनल वेरियंट वाले ही रहने की उम्मीद है।
Samsung Galaxy M62: स्पेसिफिकेशन्स
गैलेक्सी M62 में 6.7 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। फोन में सबसे ऊपर फ्रंट कैमरे के लिए होल-पंच दिया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। फोन में एक्सीनॉस 9825 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। हैंडसेट 7000mAh बैटरी के साथ आता है जो 25वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करता है। गैलेक्सी M62 में रियर पर एक स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मिलता है।