दिल्ली सर्राफा/ चांदी में जबरदस्त उछाल, सोना भी महंगा

0
543

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 105 रुपये सुधर कर 44,509 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया। सोने का पिछला बंद भाव 44,404 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी भी 1,073 रुपये की तेजी के साथ 67,364 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले दिन चांदी का बंद भाव 66,291 रुपये प्रति किलोग्राम था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने का भाव गिरावट के साथ 1,738 डॉलर प्रति औंस था, जबकि चांदी का भाव 26.36 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रहा। सोने और चांदी की वैश्विक कीमतों (Global Price) का असर घरेलू बाजार में सोने की कीमतों (Domestic Price) पर भी दिखता है। लेकिन गुरुवार को घरेलू बाजार में कीमती धातुओं का दाम वैश्विक रुख से अलग रहा।

​सोना वायदा: मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 197 रुपये की तेजी के साथ 44,037 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले सोना वायदा की कीमत 197 रुपये यानी 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 45,037 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 8,384 लॉट के लिए कारोबार किया गया।

चांदी वायदा: मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया, जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को चांदी वायदा कीमत 783 रुपये की तेजी के साथ 68,010 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 783 रुपये यानी 1.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,010 रुपये प्रति किलो हो गई, जिसमें 11,988 लॉट के लिए कारोबार हुआ।