66 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ iQOO Neo5 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
450

नई दिल्ली। वीवो के सब-ब्रैंड iQOO ने मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Neo5 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। चीन में इस फोन की कीमत 2,499 युआन (करीब 28 हजार रुपये) है। फोन की सेल चीन में 22 मार्च से शुरू होगी। भारत में इस फोन को कंपनी कब तक लॉन्च करेगी इस बारे में अभी कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है। भारत में iQOO के डिवाइसेज को यूजर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। ऐसे में माना जा रहा है iQOO Neo5 भी भारत में जल्द आ सकता है।

iQOO Neo5 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.62 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। पतले बेजल और पंच-होल डिस्प्ले वाले इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपॉर्ट दिया गया है। स्क्रीन की एक और खास बात है कि यह 1000Hz के इंस्टैंट टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है।

नियो5 12जीबी तक की रैम और और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नपड्रैगन 870 चिपसेट दिया गया है। ऐंड्रॉयड 11 ओएस पर चलने वाले इस फोन में फटॉग्रफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी लगी है, जो 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, 5G, हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन नाइट शैडो ब्लैक, क्लाउड शैडो ब्लू और पिक्सल ऑरेंज कलर ऑप्शन में आता है।