इंदौर बाजार/ शक्कर, खोपरा गोला, मूंगफली तेल में सुधार

0
390

इंदौर। स्थानीय सियागंज किराना बाजार में मंगलवार को अच्छी गाहकी से शक्कर और खोपरा गोला में सोमवार की तुलना में सुधार रहा । कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शक्कर में छह गाड़ी व गुड़ में एक गाड़ी आवक हुई। खाद्य तेल बाजार में मूंगफली तेल 20 रुपये और सोयाबीन रिफाइंड के भाव पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी लिए रहे। आज पाम तेल 15 रुपये प्रति 10 किलोग्राम महंगा बिका।

शक्कर- गुड़ शक्कर 3330 से 3370 रुपये प्रति क्विंटल।गुड़ भेली 2950 से 3000, गुड़ कटोरा 3100 से 3150, गुड़ लड्डू 3150 से 3200, गुड मालवी 3300 से 3400 रुपये प्रति क्विंटल। खोपरा गोला खोपरा गोला 190 से 205 रुपये प्रति किलोग्राम।खोपरा बूरा 2950 से 4600 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी हल्दी (खड़ी) सांगली 165 से 170, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 120 से 130, पिसी हल्दी 190 से 215 रुपये प्रति किलोग्राम। साबूदाना साबूदाना 4500 से 5200, पैकिंग में 5400 से 5500 रुपये प्रति क्विंटल। आटा-मैदा गेहूं आटा 1080, मैदा 1120, रवा 1160, चना बेसन 3375 से 3400 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

इंदौर खाद्य तेल बाजारतिलहन सोयाबीन 5500 से 5600,सरसों (निमाड़ी) 5100 से 5200,रायडा 5300 से 5400 रुपये प्रति क्विंटल। तेल मूंगफली तेल इंदौर 1580 से 1590,सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 1295 से 1300, सोयाबीन साल्वेंट 1230 से 1235, पाम तेल 1315 से 1320 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली कपास्या खली इंदौर 1775, कपास्या खली देवास 1775, कपास्या खली उज्जैन 1775, कपास्या खली खंडवा 1750, कपास्या खली बुरहानपुर 1750 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी। कपास्या खली अकोला 2450 रुपये प्रति क्विंटल।