10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 72.44 हजार करोड़ रुपए बढ़ा, इंफोसिस अव्वल

0
585

मुंबई। हफ्ते के चार कारोबारी सत्रों में टॉप 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 72.44 हजार करोड़ रुपए बढ़ा। इसमें IT सेक्टर की कंपनी इंफोसिस का सबसे ज्यादा 24.96 हजार करोड़ रुपए बढ़ा है। दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज और स्टेट बैंक के शेयरों में गिरावट के चलते इनका मार्केट कैप भी घटा है।

बीते हफ्ते शेयर बाजार में हल्की बढ़त रही। सेंसेक्स 836 अंक चढ़कर 51,241 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी इंडेक्स भी 92 अंक ऊपर 15,030 पर पहुंच गया है। मार्केट कैप के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल इंफोसिस का शेयर सबसे ज्यादा 4.4% बढ़ा है। बजाज फाइनेंस का शेयर भी 2% महंगा हुआ है, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.9% फिसल गया है।

निवेशकों को IT सेक्टर ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न
IT इंडेक्स 2.61% बढ़ा है। सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी TCS का मार्केट कैप 18.45 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 11.30 लाख करोड़ रुपए हो गया है। HDFC बैंक का मार्केट कैप भी 12.12 हजार करोड़ रुपए बढ़ा है। बैंक का टोटल मार्केट कैप 8.55 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 6,643 करोड़ रुपए रुपए बढ़ा है।

बैंकिंग शेयरों में सुस्ती के चलते मार्केट कैप में मामूली बढ़त
HDFC का मार्केट कैप 4,435 करोड़ रुपए बढ़कर 4.63 लाख करोड़ रुपए हो गया है। हफ्तेभर में बैंकिंग शेयरों ने सपाट कारोबार किया। नतीजतन, मार्केट कैप में भी मामूली बढ़त रही। कोटक महिंद्रा बैंक और ICICI बैंक के मार्केट कैप में क्रमश: 2,648 करोड़ रुपए और 2,230 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 939 करोड़ रुपए बढ़कर 5.18 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

शेयरों में गिरावट के चलते रिलायंस और SBI का मार्केट कैप घटा
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 25.29 हजार करोड़ रुपए घटकर 13.55 लाख करोड़ रुपए हो गया है। हालांकि कंपनी मार्केट के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके बाद TCS का नंबर आता है। देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक SBI का मार्केट कैप 2,320 करोड़ रुपए घटकर 3.40 लाख करोड़ रुपए हो गया है।