कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा सोमवार रात को जेईई मेन फरवरी का परिणाम घोषित किया गया। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि घोषित रिजल्ट में पूरे देश में छह स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया, जिनमें चार एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम स्टूडेंट्स हैं। इसमें सिद्धान्त मुखर्जी, साकेत झा, गुरम्रित सिंह व अनंत कृष्णा कादम्बी शामिल है। इनमें से सिद्धान्त मुखर्जी ने 100 पर्सेन्टाइल के साथ-साथ मार्कशीट और आंसर की के मिलान के आधार पर 300 में से 300 अंक प्राप्त हुए हैं, जो कि परफेक्ट स्कोर है। एनटीए द्वारा 41 स्टेट टॉपर्स की सूची भी जारी की है, जिसमें एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने कई स्टेट में भी टॉप किया है।
6 लाख 20 हजार 978 स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा
माहेश्वरी ने बताया कि देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन-2021 फरवरी माह में 23 से 26 फरवरी के मध्य देश-विदेश के 331 शहरों में हुई। फरवरी बीई-बीटेक परीक्षा के लिए कुल 6 लाख 52 हजार 627 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए। इसमें सामान्य श्रेणी के 2 लाख 87197, जनरल ईडब्ल्यूएस 63400, ओबीसी के 2 लाख 22054, एससी के 570574, एसटी के 22403, शारीरिक विकलांग वर्ग के 1778 विद्यार्थी शामिल थे। जिसमें 24 से 26 फरवरी के मध्य हुई बीईबीटेक परीक्षा में 6 लाख 20 हजार 978 विद्यार्थी शामिल हुए।
जारी किए गए परिणामों में 6 शिफ्टों में हुई जेईई-मेन परीक्षा में प्रत्येक शिफ्ट में एक विद्यार्थी ने 100 पर्सेन्टाइल एनटीए स्कोर प्राप्त किया। साथ ही स्टेट वाइज 41 टॉपर्स की सूची जारी की गई। जारी किए गए परिणामों में जेंडरवाइज सूची जारी की गई, जिसमें मेल-फीमेल के 10-10 टॉपर्स जारी किए गए। फीमेल टॉपर्स में सर्वाधिक एनटीए स्कोर 99.9990421 रहा एवं मेल में यह एनटीए स्कोर 100 रहा।
जारी किया गया एनटीए स्कोर 7 डेसीमल में पर्सेन्टाइल प्रत्येक स्टूडेंट के स्वयं के परीक्षा सेशन में कुल बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या एवं उस सेशन में उस स्टूडेंट के प्राप्त किए गए रॉ स्कोर के बराबर एवं उससे कम रॉ स्कोर वाले स्टूडेंट्स की संख्या के आधार पर निकाली जाती है। यह पर्सेन्टाइल नियम कुल औसतन प्राप्तांकों पर लागू होता है और साथ ही प्रत्येक सब्जेक्ट मैथ्स, फिजिक्स एवं कैमिस्ट्री के प्राप्तांकों पर भी लागू होता है।
किस पर्सेन्टाइल पर कौनसे कॉलेज मिलेंगे
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन जनवरी के 7 डेसीमल पर्सेन्टाइल के रूप में जारी किए गए एनटीए स्कोर पर विद्यार्थियों में अपने-अपने पर्सेन्टाइल स्कोर के आधार मिलने वाले एनआईटीज, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई को लेकर उत्सुकता स्पष्ट दिखाई दे रही है। नीचे दी जा रही मिलने वाली कॉलेजों की संभावनाएं कैटेगिरी अनुसार सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी-एसटी के विद्यार्थियों के लिए बदल सकती है।
- – 99 पर्सेन्टाइल से अधिक है उन्हें शीर्ष एनआईटी जैसे तिरछी, वारंगल, सूरतकल, इलाहाबाद, राउरकेला, कालीकट व जयपुर, कुरूक्षेत्र जैसे एनआईटी में कोर ब्रांचेज मिलने की संभावनाएं स्पष्ट बन रही हैं।
- – 99 से 98 पर्सेन्टाइल है तो उन्हें शीर्ष के टॉप 5 से 10 एनआईटी की कोर ब्रांच के अतिरिक्त अन्य ब्रांच एवं टॉप 10-20 एनआईटी में कोर ब्रांच मिलने की संभावनाएं बन सकती है। इन एनआईटी में भोपाल, सूरत, नागपुर, जालंधर, दिल्ली, हमीरपुर, दुर्गापुर, ट्रिपलआईटी इलाहाबाद, जबलपुर, ग्वालियर शामिल हैं।
- – 98 से 96 पर्सेन्टाइल स्कोर होने पर टॉप 20 एनआईटी की कोर ब्रांचों के अतिरिक्त शेष एनआईटी जिसमें नोर्थईस्ट के एनआईटी के साथ-साथ पटना, रायपुर, अगरतला, श्रीनगर, सिल्चर, उत्तराखंड एनआईटी एवं बिट्स मिसरा, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ, जेएनयू, हैदराबाद यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों में प्रवेश मिल सकता है।
- – 96 से 94 पर्सेन्टाइल स्कोर होने पर टॉप 25 से 31 एनआईटी की कोर ब्रांचों के अतिरिक्त अन्य ब्रांचें एवं नए ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई में प्रवेश मिलने की संभावनाएं बन सकती हैं।
कौन क्या करें
एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष जेईई-मेन परीक्षा देने के 4 विकल्प विद्यार्थियों के पास है। ऐसे विद्यार्थी जिनका जनवरी जेईई-मेन पर्सेन्टाइल 99.5 से अधिक है उन विद्यार्थियों को जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा की तैयारी पूरे फोकस के साथ करनी चाहिए। क्योंकि उनकी इस पर्सेन्टाइल पर अच्छे एनआईटी में कोर ब्रांचेंज मिलने का विकल्प सुरक्षित हो गया है। 99.5 से 98.5 पर्सेन्टाइल स्कोर के मध्य वाले विद्यार्थी सुविधानुसार जेईई-मेन दे सकते हैं अथवा एडवांस्ड की तैयारी में लग जाना चाहिए। ऐसे विद्यार्थी जिनका पर्सेन्टाइल 98.5 से कम है, इन्हें जेईई-मेन मार्च, अप्रेल एवं मई के साथ-साथ एडवांस्ड की तैयारी पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए। यह सुझाव कैटेगिरी के अनुसार बदल सकते हैं।