मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल, सभा में लगे जय श्री राम के नारे

0
379

कोलकत्ता। बंगाल चुनाव के लिए आज कोलकाता में होने वाली पीएम मोदी की रैली से ठीक पहले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल हो गए। कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली। इस दौरान सभा में जय श्री राम के नारे लग और खुद मिथुन ने पार्टी का झंडा लहराया।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज है। कई बड़े नेता लगातार राज्य में चुनावी रैलियां कर रहे हैं। इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में कोलकाता पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी लोगों के साथ साझा की है। इस बीच प्रधानमंत्री कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रैली को संबोधित कर रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने आज ही भाजपा में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की तारीफ करते हुए कहा, “आज मंच पर मिथुन चक्रवर्ती भी मौजूद हैं, जिनका जीवन सफलता और संघर्ष से भरा हुआ है।” आपको बता दें कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में ही रविवार को बीजेपी की सदस्यता ली। उन्हें बंगाल बीजेपी चीफ दिलीप घोष ने पार्टी की सदस्यता दिलवाई। मंच पर उनके साथ कैलाश विजयवर्गीय और शुभेंदु अधिकारी भी दिखे। इस दौरान सभा में जय श्री राम के नारे लग और खुद मिथुन ने पार्टी का झंडा लहराया। मिथुन चक्रवर्ती टीएमसी से राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं।

इससे पहले मिथुन चक्रवर्ती ने शनिवार शाम को कोलकाता में पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की थी। कैलाश विजयवर्गीय ने इस बात की पुष्टि की थी कि मिथुन मोदी की रैली में उपस्थित रहेंगे, मगर उनके भाजपा में शामिल होने की खबर को संस्पेंस में रखा था। राज्य में आठ चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद रविवार को होने वाली यह रैली पश्चिम बंगाल में भाजपा का पहला बड़ा कार्यक्रम है।