2021 MINI Countryman फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां

0
560

नई दिल्ली। MINI India ने अपनी 2021 Countryman फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस प्रीमियम कार को पिछले साल अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च कर दिया था, लेकिन भारत में यह अब लॉन्च हो रही है। भारतीय स्पेसिफिकेशन्स वाले इस मॉडल में नए फीचर्स के साथ नया स्टाइलिश लुक दिया गया है।

इसमें नया ग्लॉस ब्लैक मेश ग्रिल, रिवाइज्ड बंपर के साथ ब्लैक-आउट एलिमेंट, छोटा और सर्कुलर फॉग लैंप्स और सिल्वर बैश प्लेट दिया गया है। इसके रियर में यूनियन जैक थीम्ड टेललाइट्स और रिवाइज्ड बंपर दिया गया है। इसमें 17 इंच के नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। वहीं, JCW Inspired एडिशन में बड़े 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

2021 MINI Countryman भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें Cooper S और Cooper S JCW Inspired Edition शामिल हैं। इसके Cooper S वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 39.50 लाख रुपये है। वहीं, इसके Cooper S JCW Inspired Edition की कीमत 43.40 लाख रुपये है। नई Countryman पुराने मॉडल की तुलना में 1 लाख रुपये महंगी है। कंपनी इस फ्लेगशिप कार को BMW के चेन्नई बेस्ड प्लांट में बनाएगी। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। ग्राहक कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं।

BMW ने Countryman के लाइन-अप में डीजल इंजन मॉडल को हटा दिया है। इसमें 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 189 bhp की मैक्सिमम पावर और 280 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Cooper S का इंजन 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, इसका JCW Inspired एडिशन 7-स्पीड DCT स्पोर्ट यूनिट से लैस है।

रफ्तार की बात करें, तो यह एसयूवी महज 7.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसमें 225 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें स्पोर्ट और ग्रीन जैसे दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।