डेस्कटॉप से भी कर सकेंगे ऑडियो-वीडियो कॉलिंग, व्हाट्सएप में जुड़ा नया फीचर

0
593

नई दिल्ली। व्हाट्सएप ने एक लंबे इंतजार के बाद डेस्कटॉप एप के लिए वॉयस कॉलिंग जारी कर दिया है। अब आप अपने लैपटॉप, कंप्यूटर और मैक से व्हाट्सएप के जरिए वॉयस कॉलिंग कर सकते हैं। पिछले साल दिसंबर में WhatsApp ने अपने कुछ यूजर्स के लिए डेस्कटॉप पर वीडियो और वॉयस कॉलिंग का सपोर्ट दिया था लेकिन अब कंपनी ने सभी के लिए अपडेट जारी कर दिया है।

नए अपडेट को लेकर व्हाट्सएप ने कहा है कि आप WhatsApp के डेस्कॉप एप से पोट्रेट और लैंडस्केप दोनों मोड में आराम से कॉलिंग कर सकेंगे। कॉलिंग के दौरान WhatsApp फॉर डेस्कटॉप एक अलग विंडो में दिखेगा जिसकी साइज को आप बदल सकेंगे। वीडियो कॉलिंग के दौरान यह सबसे ऊपर की ओर दिखेगा।

सिक्योरिटी को लेकर कंपनी ने कहा है कि डेस्कटॉप के जरिए किए जाने वाले ऑडियो-वीडियो कॉल पूरी तरह से एंड टू एंड एंक्रिप्टेड होंगे। डेस्कटॉप एप पर भी सिक्योरिटी मोबाइल डिवाइस वाली ही मिलेगी।कंपनी ने कहा है कि डेस्कटॉप के जरिए एक बार में सिर्फ एक ही कॉल की जा सकेगी, हालांकि यह भी कहा गया है कि भविष्य में ग्रुप वीडियो कॉलिंग का भी फीचर जारी किया जाएगा।

व्हाट्सएप के वेब वर्जन पर वीडियो कॉलिंग की सुविधा आने के बाद जूम और गूगल मीट जैसे वीडियो कॉलिंग/मीटिंग्स प्लेटफॉर्म को नुकसान होने की संभावना है, क्योंकि फिलहाल अधितकर वीडियो कॉल इन्हीं प्लेटफॉर्म के जरिए हो रहे हैं।