108MP कैमरे के साथ Redmi Note 10 Pro Max भारत में लॉन्च, जानिए खासियत

0
519

नई दिल्ली। Redmi Note 10 Pro Max स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। इसके 6GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। वही 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये होगी। जबकि 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये होगी। फोन की पहली सेल 18 मार्च को शुरू होगी। फोन को icici बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही जियो के 349 रुपये के रिचार्ज् पर 10,000 रुपये तक का फायदा मिलेगा। फोन तीन कलर ऑप्शन विंटेज ब्रांज, ग्लैसियल ब्लू और डॉर्क नाइट में आएगा।

स्पेसिफिकेशन्स : Redmi Note 10 Pro Max में 6.6 इंच सुपर एमोलेड FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्य़ूशन 2400/1080 पिक्सल है। यह HDR 10 सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 1200nits पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz होगा। फोन 3D कर्व्ड ग्लास बॉडी डिजाइन के साथ आएगा। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर, डबल टैप जेस्चर का सपोर्ट दिया गया है। फोन 8.1mm पतला होगा। इसमें 2.96mm पंचहोल डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन ड्यूल स्पीकर के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Qualcomm Snapdragon 732G मोबाइल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है। इसमें Adreno 618 GUP का सपोर्ट मिलेगा। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12 को सपोर्ट करेगा।

कैमरा और बैटरी : Redmi Note 10 Pro Max के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 108MP 3rd जनरेशन ISOCELL HM2 है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लें, 5MP सुपर मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। इसमें नाइट मोड2.0, VLOG मोड, मैजिक क्लोन मोड, लॉन्ग एक्सपोजर मोड, वीडियो प्रो मोड दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का लेंस दिया गया है। फोन 8GB LPDDR4X रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। पावरबैकअप के लिए फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।