नई दिल्ली। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 की नई 12वीं सीरीज में आप अगले महीने की 1 से 5 तारीख के बीच पैसा लगा पाएंगे। गोल्ड बॉन्ड की इस सीरीज का सब्सक्रिप्शन प्राइस 4,662 रुपए प्रति ग्राम होगा, लेकिन आपको यह थोड़े सस्ते में मिल सकता है।
सरकार ने आरबीआई के साथ सलाह मशविरा करके उन निवेशकों को 50 रुपए का डिस्काउंट देने का फैसला किया है, जो इसमें ऑनलाइन तरीके से पैसा लगाएंगे। इस तरह उनको एक बॉन्ड के लिए 4,612 रुपए प्रति ग्राम की दर से भुगतान करना पड़ेगा। इसके लिए 9 मार्च का सेटलमेंट डेट तय किया गया है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 की 11वीं सीरीज के लिए 4,912 रुपए प्रति ग्राम का दाम तय किया गया था। उस इश्यू को सब्सक्रिप्शन के लिए 1 से 5 फरवरी तक खोला गया था और उसमें भी 50 रुपए प्रति ग्राम का डिस्काउंट दिया गया था।
11 से 15 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 की दसवीं लेकिन 2021 की पहली सीरीज का सब्सक्रिप्शन प्राइस 5,104 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया था। इस तरह देखा जा सकता है कि मौजूदा सीरीज सहित तीन बार से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का सब्सक्रिप्शन प्राइस लगातार घट रहा है। मौजूदा इश्यू जनवरी वाले इश्यू के मुकाबले लगभग 9% कम पर आ रहा है।
बॉन्ड का मैच्योरिटी पीरियड आठ साल का होगा और इसको पांच साल बाद इंटरेस्ट पेमेंट वाली तारीख पर बेचने का ऑप्शन होगा। इस बॉन्ड में रेजिडेंट इंडियन, अविभाजित हिंदू परिवार (HUF), ट्रस्ट, यूनिवर्सिटी और चैरिटेबल इंस्टीट्यूशन पैसा लगा पाएंगे।