कोटा में कोरोना रिटर्न : एक ही दिन में कोचिंग छात्र समेत 60 नए पॉजिटिव

0
340

कोटा। जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का असर देखने को मिला है। स्टेट से जारी रिपोर्ट में शुक्रवार को जिले में 60 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। लम्बे वक्त बाद बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस आने से प्रशासन व चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ गई है।

सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि पॉजिटिव केस में ज्यादातर कोटा के बाहर जिले के है, जो ट्रेन के जरिए कोटा लौटे है। स्टेशन पर हुई सैंपलिंग में पॉजिटिव आए है। चिकित्सा विभाग की टीम ने रेलवे स्टेशन क्षेत्र से 274 यात्रियों के सैंपल कलेक्ट किए थे इनमें से 50 पॉजिटिव मिले है। एड्रेस नहीं मिलने के कारण 14 पॉजिटिव मरीज मिल नहीं रहे है।

पॉजिटिव केस में हॉस्टल में रहने वाले कोचिंग छात्र, आर्मी, निजी फैक्ट्री के कर्मचारी सहित अन्य शामिल है। इनमें ज्यादातर बाहर से ट्रेन का सफर करके कोटा पहुंचे है। कई ऐसे भी ही जिन्होंने खुद जाकर एमबीएस में सैंपल दिया है। पॉजिटिव मरीजों में 10 से 60 साल उम्र के लोग शामिल है। जनवरी माह के मुकाबले फरवरी में कोरोना के केस कम आ रहे थे। जनवरी में जिले में 11 सो के करीब पॉजिटिव केस सामने आए थे। फरवरी के 26 दिन में 371 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें 60 केस तो आज के हैं।

सीएमएचओ डॉ बीएस तंवर का कहना है पॉजिटिव केस में केवल 10 मरीज कोटा जिले के है। बाकी सब बाहर के है। हम बराबर मॉनिटरिंग कर रहे है। ट्रेन में बाहर से सफर कर आने वाले लोगों की एहतियात के तौर पर स्टेशन पर सैंपलिंग की जा रही है।