iPhone 13 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस और कैमरा डीटेल लीक

0
545

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे पॉपुलर टेक कंपनी मानी जा रही Apple इस साल अपनी फ्लैगशिप iPhone 13 सीरीज के मोबाइल्स लॉन्च करने वाली है। बीते साल iPhone 12 सीरीज के धांसू स्मार्टफोन्स iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max लॉन्च करने के बाद अब ऐपल के अगले फ्लैगशिप मोबाइल सीरीज आईफोन 13 की लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर iPhone 13 सीरीज के मोबाइल्स में लुक, डिजाइन, कैमरा मॉड्यूल और फीचर्स के साथ ही स्पेसिफिकेशंस कैसी होंगी और इसे कब लॉन्च किया जाएगा।

स्पेसिफिकेशंस :अब iPhone 13 सीरीज के मोबाइल लॉन्च का इंतजार कर रहे लोगों को बता दूं कि इस फ्लैगशिप सीरीज के मोबाइल्स की इमेज और स्पेसिफिकेशंस डीटेल लीक हो गई है। हालांकि, मैं यहां बता दूं कि कंपनी ने अब तक आईफोन 13 के बारे में किसी तरह की घोषणा नहीं की है और हम सब इस इंतजार में हैं कि ऐपल की फ्लैगशिप आईफोन 13 मोबाइल सीरीज की लॉन्चिंग डेट के साथ ही अन्य जरूरी जानकारी मिले। इस बीच जो भी जानकारी सामने आ रही है, वो iPhone 13 Pro रेंडर से जुड़ी है। supply chain ने ऐपल के इस अपकमिंग फोन सीरीज लॉन्च की अंदर की खबर निकाली है, जिसके मुताबिक इस फोन में नोच है और यह टॉप सेंटर में है। हालांकि, इसमें छोटा नोच दिया गया है।

नए फीचर्स:iPhone 13 Pro में स्पीकर होल तो देखने को मिलेगा ही, साथ ही इस बार कंपनी अपने नए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट और फेस अनलॉक फीचर भी देने वाली है। माना जा रहा है कि आईफोन 13 सीरीज के मोबाइल्स अन्य सीरीज के अपेक्षा थोड़े मोटे हो सकते हैं। साथ ही इसमें भी चार्जिंग पोर्ट देखने को नहीं मिलेंगे, इससे अब साफ हो गया है कि आने वाले आईफोन्स में अब वारयलेस चार्जिंग की ही सुविधा दी जाएगी।

नया प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम?
iPhone 13 सीरीज के मोबाइल्स की संभावित कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर से ज्यादा बड़ा रियर कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है। वहीं लीक जानकारी में ये भी पता चला है कि iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। ऐपल के अपकमिंग स्मार्टफोन Apple A15 SoC प्रोसेसर से साथ आएंगे और ये iOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होंगे।