राष्ट्रीय धनिया सेमिनार 28 को, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे उद्घाटन

0
513
फाइल फोटो

कोटा। राष्ट्रीय धनिया सेमिनार 28 फरवरी को बूंदी रोड स्थित हरियाली रिसोर्ट में आयोजित की जाएगी। इसका उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सुबह 11 बजे करेंगे। यह निर्णय भामाशाह मण्डी कोटा के धनिया व्यापारियों एवं खाद्य पदार्थ कन्वेसिंग एजेन्ट एसोसिएशन के सदस्यों की संयुक्त बैठक में लिया गया।

राष्ट्रीय धनिया सेमिनार की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को गुरुवार को आयोजित बैठक में अंतिम रूप दिया गया। सेमिनार मे धनिया की फसल, उत्पाद, गुणवत्ता तथा व्यापार-निर्यात सम्बन्धी बिन्दुओं पर मंथन होगा तथा पूरे देश से पधारे मसाला उत्पादक, निर्यातक एवं व्यापारी जानकारी का आदान-प्रदान करेंगे।

एसोसिएशन की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया कि ऑची मसाला चेन्नई के चेयरमेन पदमसिंग आईसैक, पीसी कनन के महेश्वरन सहित एमडीएच, एवरेस्ट मसाला, गोल्डी मसाले आदि के प्रतिनिधि एवं विभिन्न राज्यो के धनिया व्यवसायी सेमिनार में भाग लेंगे। रविवार को तीन सत्रों में आयोजित इस सेमिनार में कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क वितरण तथा सेनेटाइज सहित अन्य व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा की गयी।

संस्था के अध्यक्ष कैलाश चन्द दलाल एवं सचिव रतनलाल गोचर ने बताया कि राष्ट्रीय सेमिनार का उद्देश्य धनिया से सम्बन्धित प्रत्येक वर्ग का परस्पर मेल मिलाप, विचारों का आदान प्रदान तथा व्यापार का विस्तार करने का है। बैठक में व्यापारियों में शिवकुमार जैन, पारस जैन, महावीर मित्तल तथा सज्जन कुमार आदि उपस्थित थे।