पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर, भोपाल से भी महंगा पेट्रोल श्रीगंगानगर में

0
610

नई दिल्ली/कोटा। घरेलू बाजार में 8वें दिन यानी मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल में आग (Fire in Petrol & Diesel) लगी रही। भोपाल से भी महंगा पेट्रोल श्रीगंगानगर में बिक रहा है। इसकी वजह राजस्थान में वैट की दर अधिक होना है। मंगलवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के भाव 99.87 रुपए प्रति लीटर और डीजल के भाव 91.86 रुपए प्रति लीटर हो गए है। वहीं प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपए के पार जाता दिखाई दे रहा है, जबकि भोपाल में पेट्रोल 97.27 रुपये प्रति लीटर है।

दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर चढ़ कर 89.29 रुपये पर चला गया। डीजल भी 35 पैसे का छलांग लगा कर 79.70 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। भोपाल में तो XP पेट्रोल का दाम 100.18 रुपये प्रति लीटर पर चला गया।कोटा में पेट्रोल आज 31 पैसे महंगा होकर 95.27 रुपये और डीजल 38 पैसे बढ़कर 87.62 रुपये प्रति लीटर हो गया। इस समय लगभग हर शहरों में दोनों ईधनों के दाम ऑल टाइम हाई (All Time High) पर चल रहे हैं।

राजस्थान में पेट्रोल के दाम 6 रुपए बढे
आपको बता दें कि नए साल में पेट्रोल और डीजल के दामों में ये 20वीं बार बढ़ोतरी की गई है। नए साल में अब तक पेट्रोल के दाम 6 रुपए 01 पैसे और डीजल के दाम में 6 रुपए 43 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुके है। श्रीगंगानगर की बात करें, तो यहां पेट्रोल के भाव 99.87 रुपए प्रति लीटर और डीजल के भाव 91.86 रुपए प्रति लीटर हो गए है। वहीं प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपए के पार जाता दिखाई दे रहा है।

पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली89.2979.70
मुंबई95.7586.72
चेन्नई91.4584.77
कोलकाता90.5483.29
भोपाल97.2787.88
कोटा95.2787.62
श्रीगंगानगर99.8791.86