नई दिल्ली। चालू रबी सीजन में देश में चना का उत्पादन बढ़कर 112 लाख टन होने का अनुमान है जोकि पिछले साल के 107.31 लाख टन से ज्यादा है। महाराष्ट्र के साथ ही गुजरात में चना का उत्पादन अनुमान ज्यादा है, जबकि मध्य प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक तथा आंधप्रदेश और तेलंगाना में उत्पादन अनुमान कम है।
आईजीपीए द्वारा आयोजित तीसरे दलहन सेमिनार में जारी आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में चना का उत्पादन चालू रबी में 25.75 लाख टन होने का अनुमान है जोकि इसके पिछले साल के 27.38 लाख टन से 5.95 फीसदी कम है। महाराष्ट्र में चालू रबी में चना का उत्पादन 12.57 फीसदी बढ़कर 24.53 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले रबी सीजन में राज्य में 21.79 लाख टन का उत्पादन हुआ था।
राजस्थान में चालू रबी में चना का उत्पादन 21.24 लाख टन ही होने का अनुमान है जोकि पिछले रबी सीजन के 21.38 लाख टन से 0.65 फीसदी कम है। कर्नाटक में चना का उत्पादन पिछले साल के 12.26 लाख टन से घटकर चालू रबी में 11.75 लाख टन ही होने का अनुमान है। गुजरात में चना का उत्पादन चालू रबी में पिछले साल के मुकाबले 116.67 फीसदी बढ़कर 8.19 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल केवल 3.78 लाख टन का ही उत्पादन हुआ था। इसी तरह से आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में चना का उत्पादन पिछले साल के 8.03 लाख टन से घटकर चालू रबी में 5.32 लाख टन होने का अनुमान है। अन्य राज्यों में चना का उत्पादन बढ़कर 15.22 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले रबी में इन राज्यों में 14.69 लाख टन का उत्पादन हुआ था।
नेफेड के साथ हाजिर बाजारों को मिलाकर चना का बकाया स्टॉक करीब 20 से 22 लाख टन चना का बचा हुआ है। नेफेड के पास 12 से 13 लाख टन चना का बकाया स्टॉक है। जानकारों के अनुसार चना के दाम नीचे में मंडियों में 4,300 से 4,400 रुपये प्रति क्विंटल बनने पर खरीद करनी चाहिए, आगे न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी 5,100 रुपये प्रति क्विंटल।