राजकुमार विजय तीसरी बार टैक्स बार एसोसिएशन कोटा के अध्यक्ष एवं लोकेश माहेश्वरी पुनः सचिव बने
कोटा। टैक्स बार एसोसिएशन कोटा के सर्वसम्मति से हुए चुनाव में एडवोकेट राजकुमार विजय तीसरी बार अध्यक्ष और सीए लोकेश माहेश्वरी पुनः सचिव चने गए। हालांकि वर्ष 2020-21 के लिए पूरी कार्यकारिणी को ही फिर से चुन लिया गया है। अध्यक्ष विजय ने कहा कि बचे हुए सत्र में तेजी से शैक्षणिक कार्यों को शुरू किया जाएगा और टैक्स बार एसोसिएशन कोटा के लिए भवन बनाने के प्रयास किए जाएंगे।
टैक्स बार एसोसिएशन कोटा की एनुअल जनरल मीटिंग ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट एमएल पाटोदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें पूरे वर्ष में संपन्न कार्यक्रमों की एनुअल रिपोर्ट और आय और खर्च की ऑडिट रिपोर्ट को पास किया गया। कोविड-19 की वैश्विक आपदा को देखते हुए वर्ष 2019-20 में प्राप्त मेंबरशिप फीस को समाप्त कर दिया गया। प्राप्त हुई फीस को 2020-21 में समायोजित किया गया।
इसी प्रकार 2019-20 की संपूर्ण कार्यकारिणी एवं ऑडिटर को 2020-21 के लिए भी कार्य करने की सहमति प्रदान की गई, जिसमें अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार विजय उपाध्यक्ष सीए राजीव बजारी सचिव सीए लोकेश माहेश्वरी संयुक्त सचिव सीए अतिशय जैन कोषाध्यक्ष सीए हितेश दयानी इनकम टैक्स चेयरमैन सीए नीरज जैन सेंट्रल जीएसटी चेयरमैन सीए देवेंद्र कटारिया, स्टेट जीएसटी चेयरमैन एडवोकेट ओम बड़ोदिया एवं ऑडिटर सीए रोहित पाटोदी को चुना गया।