परिवहन विभाग ने वाहनों की भार क्षमता 42 से बढाकर 45 टन की, चालान में भी राहत

    0
    780

    कोटा। राजस्थान परिवहन विभाग के द्वारा भारी वाहन मालिकों काे बड़ी राहत देने की तैयारी कर रहा है। इसमें भारी वाहन मालिकों काे काफी फायदा हाेगा। विभाग द्वारा हवाई चालान के लिए जाे राशि दी गई है। आरटीओ कुसुम राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार ने कुछ वाहनों की भार क्षमता काे बढ़ाया था, लेकिन कई वाहन मालिकों ने आरसी में इसको नहीं बढ़ाया। ऐसे में बिल्टी के आधार पर विभाग ने कई वाहन मालिकों काे हवाई चालान भेज राशि जमा करवाने के लिए निर्देश दिए हैं।

    विभाग ने अब इस तरह के वाहनों काे राहत दी जा रही है। उन्होंने बताया कि 42 टन क्षमता वाले वाहनों को 45 टन कर दिया है। लेकिन आरसी में इसको मेंशन नहीं किया गया है। ऐसे में उनके तीन टन ओवर का चालान घर पर भेजा जा रहा है।

    जैसे एक ट्रक एक माह में 10 फेरे करता है ताे उसके तीन टन ओवरलाेड के हिसाब से चालान काटकर भेजा गया है। ऐसे में एक ट्रक मालिक काे ही करीब 1 लाख रुपए के चालान हाे गए, लेकिन इस योजना में उस वाहन मालिक काे इसका फायदा मिलेगा और उसकी पेनल्टी माफ भी हाे सकती है।