Lenovo Tab P11 Pro टैबलेट भारत में हुआ लॉन्च, जानें खूबियां

0
424

नई दिल्ली। लेनोवो इंडिया ने अपने नए टैबलेट Lenovo Tab P11 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। Lenovo Tab P11 Pro का मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी एस7 और एपल आईपैड एयर 2020 से होगा। Lenovo Tab P11 Pro को पहली बार पिछले साल सितंबर में Lenovo Tab M10 HD Gen 2 के साथ ग्लोबली लॉन्च किया गया था। Lenovo Tab P11 Pro में OLED डिस्प्ले दी गई है जिसके साथ डॉल्बी विजन और एचडीआर का भी सपोर्ट है। इसमें इंस्टैंट अनलॉक के लिए इनबिल्ट टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) सेंसर दिया गया है।

Lenovo Tab P11 Pro की कीमत
Lenovo Tab P11 Pro की कीमत 44,999 रुपये है। इस टैब को स्लेट ग्रे कलर वेरियंट में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री 14 फरवरी से फ्लिपकार्ट, अमेजन और लेनोवो की वेबसाइट से होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत शुरुआती 30 दिनों तक महज 49,999 रुपये में टैब के साथ कवर भी फ्री मिलेगा जिसकी कीमत 10,000 रुपये है।

Lenovo Tab P11 Pro की स्पेसिफिकेशन
Tab P11 Pro में एंड्रॉयड 10 दिया गया है। इसमें 11.5 इंच की WQXGA डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 2560×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500 निट्स है। इसके साथ डॉल्बी विजन और HDR का भी सपोर्ट है। इसमें स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 618 GPU, 6GB रैम और 1

कैमरे की बात करें तो Lenovo ने अपने इस टैब में डु्अल रियर कैमरा है जिसमें मेन लेंस 13 मेगापिक्सल का और दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में भी डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें दोनों लेंस 8 मेगापिक्सल के हैं। Lenovo Tab P11 Pro में 4G LTE का सपोर्ट है। इसमें सिम कार्ड भी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 802.11, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।

इसके साथ पेन 2 स्टाइल भी मिलेगा जिसका प्रेशर लेवल 4,096 है। इसकी बैटरी को लेकर 100 घंटे के बैकअप का दावा है। इसमें 60एमएएच की बैटरी है, हालांकि पेन की कीमत के बारे में लेनोवो ने जानकारी नहीं दी है। टैब की बैटरी को लेकर 15 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक का दावा किया गया है। इसमें रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट है। इसमें क्वॉड JBL स्पीकर्स दिए गए हैं जिसके साथ डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है।