नई दिल्ली। हैंडसेट निर्माता कंपनी Samsung ने पिछले साल भारत में गैलेक्सी एस20 के फैन एडिशन को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया था और आप भी अगर इस स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि कंपनी ने अपने दमदार फीचर्स से लैस मोबाइल की कीमत में भारी कटौती कर दी है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस Samsung Mobile फोन की कीमत में 9,001 रुपये की कटौती हुई है, कीमत में कटौती के बाद अब सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई की कीमत क्या है? साथ ही फोन के सभी फीचर्स के बारे में आपको जानकारी देंगे।
Samsung Galaxy S20 FE Specifications
डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर: सैमसंग स्मार्टफोन में 6.5 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है, फोन में फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। ऐंड्रॉयड 10 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलता है। लंबे बैकअप के लिए फोन की 4500mAh बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। रैम, स्टोरेज और प्रोसेसर: डिवाइस में एक्सीनॉस 990 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।
कैमरा: फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 12 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है।
Samsung Galaxy S20 FE Price in India
याद करा दें कि पिछले साल इस स्मार्टफोन को 49,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन अब कीमत में 9,001 रुपये की कटौती के बाद इस स्मार्टफोन को 40,998 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें कि Samsung ब्रांड का यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon पर नई कीमत के साथ लिस्ट किया जा चुका है। फोन के पांच कलर वेरिएंट हैं, क्लाउड व्हाइट,क्लाउड नेवी, क्लाउड मिंट, क्लाउड रेड और क्लाउड लेवेंडर।