रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को करीब 4400 बोरी धनिये की आवक हुई, जिसमें 1800 बोरी पुराने धनिया की और 2600 बोरी नए की आवक शामिल है। नया धनिया नमी के कारण 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल मंदा बिका। बाजार नये गीले मालो में 100 से 150 व 200 रुपये तक मंदे खुले थे, जो बाद में भी 100 से 150 रुपये की मंदी के साथ बने रहे। पुराने मालो में कमजोर आवक व नये गीले की अधिकता से बाजार मजबूती पर बने रहे। धनिया के भाव इस प्रकार रहे-
धनिया चालू हल्का व पुराना 4800 से 4950 रुपये, बादामी 5000 से 5150 रुपये, ईगल 5200 से 5450 रुपये, स्कुटर 5650 से 5850 रुपये, कोल्ड क्वालिटी 5700 से 7700 रुपये। नया गीला धनिया नीचे में 3750 से 4800 रुपये, 2.5 से 3 kg घट के ईगल 5050 से 5250 रुपये, स्कूटर 5400 से 6000 रुपये, रंगदार 6200 से 7400 रुपये प्रति क्विंटल रहा ।