मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के शेयर शुक्रवार को BSE पर 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गए। इस दौरान SBI के एक शेयर की कीमत 408.35 रुपये हो गई। SBI ने दो दिन पहले दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे। उसके बाद दो दिन के अंदर SBI के शेयरों में 25 फीसदी का उछाल आया है। बीते गुरुवार को SBI का शेयर 10 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 355.10 रुपये की कीमत पर बंद हुआ था। शुक्रवार को सुबह SBI का शेयर 8.7 फीसदी तेजी के साथ 386 रुपये के स्तर पर खुला और शुरुआती सत्र में 15 फीसदी की तेजी के साथ 52 सप्ताह के उच्च स्तर 408.35 रुपये पर पहुंच गया।
पिछले 5 सत्र के दौरान SBI के शेयर की कीमत में 41.78 फीसदी का उछाल आया है। वहीं एक माह के अंदर SBI का शेयर 42 फीसदी और एक साल के अंदर 45 फीसदी चढ़ा है। शुक्रवार को दोपहर में SBI के शेयर की कीमत 392.25 रुपये चल रही थी. भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 3,49800.15 करोड़ रुपये है।
Q3 में मुनाफा 7% गिरा
SBI का स्टैंडअलोन प्राॅफिट अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 6.9 फीसदी गिरकर 5196.22 करोड़ रुपये रहा। हालांकि जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले शुद्ध मुनाफा तीसरी तिमाही में 13.60 फीसदी बढ़ा। SBI की ब्याज आय दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 3.7 फीसदी बढ़कर 28819.94 करोड़ रुपये रही।तिमाही आधार पर यह 2.3 फीसदी बढ़ गई। भारतीय स्टेट बैंक के ग्राॅस एडवांस दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 6.7 फीसदी बढ़कर 24.56 लाख करोड़ रुपये रहे।