नई दिल्ली। सरकार की ओर से कार्रवाई का अनुरोध किए जाने पर ट्विटर ने किसान आंदोलन से जुड़े भ्रामक और उकसाने वाली सामग्री के 250 हैंडल और पोस्ट ब्लाक कर दिए हैं। इनमें किसान एकता मोर्चा और भाकियू एकता उगराहां के हैंडल शामिल हैं जिनके हजारों फालोअर हैं और जारी आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ट्विटर को करीब 250 ट्वीट्स या ट्विटर अकाउंट्स को ब्लाक करने का निर्देश दिया था जो 30 जनवरी को फर्जी, धमकी भरे और उकसाने वाले ट्वीट्स कर रहे थे। इस कार्रवाई के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों ने अनुरोध किया था ताकि कानून व व्यवस्था की स्थिति खराब होने से रोकी जा सके।
संपर्क किए जाने पर ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि जब उसे अधिकृत प्राधिकारी से समुचित अनुरोध प्राप्त होता है तो समय-समय पर किसी खास देश में कुछ सामग्री तक पहुंच को रोकना जरूरी हो सकता है। अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा के लिए पारदर्शिता अहम है, इसलिए सामग्री को रोकने के लिए हमारी नोटिस पालिसी है। किसी सामग्री को रोकने का अनुरोध मिलने पर हम तत्काल संबंधित अकाउंट धारक को सूचित करते हैं।