5,000mAh की बैटरी के साथ सैमसंग Galaxy A02 स्मार्टफोन लॉन्च

0
539

नई दिल्ली। कोरियन टेक कंपनी Samsung ने A-सीरीज के नए स्मार्टफोन Galaxy A02 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को डेनिम ब्लैक, ब्लू, रेड और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। प्रमुख फीचर की बात करें तो Samsung Galaxy A02 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में कुल तीन कैमरे के साथ पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन: सैमसंग गैलेक्सी A02 स्मार्टफोन एंड्राइड 10 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी-वी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1,560 पिक्सल है। साथ ही इसमें यूजर्स को क्वाड-कोर MediaTek MT6739W प्रोसेसर मिलेगा।

सैमसंग ने Galaxy A02 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। इसके साथ ही डिवाइस के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी:सैमसंग गैलेक्सी A02 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 7.75W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा डिवाइस में 4G LTE, 3.5mm हेडफोन जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और ग्लोनेस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इसका वजन 206 ग्राम है।

कीमत :सैमसंग ने गैलेक्सी ए02 की कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया है। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में इस स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी साझा करेगी। इससे पहले कंपनी ने Samsung Galaxy M02s को लॉन्च किया था। इसकी नेपाल में NPR 15,999 यानी करीब 10,000 रुपये है।