रिलायबल में ऑफलाइन क्लासेज शुरू, एचओडीज ने किया स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन

0
1016

कोटा। रिलायबल इंस्टीट्यूट में कक्षा 11, कक्षा-12 एवं 12प्लस के स्टूडेंट्स की ऑफलाइन क्लासेज शुरू हो गई है। जेईई मेन व जेईई एडवांस्ड स्टूडेंट्स के लिए ‘कन्वर्ट एफर्ट्स इनटू सक्सेस’ विषयक सेमिनार का आयोजन सोमवार को किया गया। रोड नं.1 स्थित रिलायबल इंस्टीट्यूट में संस्थान के मैथ एचओडी आयुष गोयल (एजीएल सर) एवं कैमिस्ट्री के एचओडी चांदीप सिंघल (सीडीएस सर) ने स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन किया। एक घंटे तक चले सेमिनार में स्टूडेंट्स को बताया गया कि किस तरह से टाइम टेबल व स्टडी स्ट्रेटेजी बनाई जाए ताकि जेईई मेन व एडवांस्ड जैसी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की जा सके।

रिलायबल इंस्टीट्यूट में 1 फरवरी से कक्षा 11 के स्टूडेंट्स के लिए विकास कोर्स एवं कक्षा 12 के स्टूडेंट्स के लिए व्यापक प्लस कोर्स ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में शुरू किए जा रहे हैं। जूनियर डिवीजन कक्षा 6 से 10 के लिए ऑनलाइन मोड पर बैच 10 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इससे पूर्व जूनियर डिवीजन के लिए 18 जनवरी से ऑनलाइन क्लासेज जारी है। इसके साथ ही कक्षा 11 के ऐसे स्टूडेंट्स जो कोविड के चलते ठीक से तैयारी नहीं कर सके, उनके लिए रिवीजन क्लासेज भी शुरू की जा रही है।

जीवन में अनुशासन जरूरी
सेमिनार में स्टूडेंट्स को बताया कि सफलता के लिए जीवन में अनुशासन का होना बहुत जरुरी है। क्योंकि अनुशासन वो कुंजी है जिससे हम जीवन का विकास कर पाते हैं। यह आपके जीवन का महत्वपूर्ण समय है। ऐसे समय में अन्य चीजों से पूरी तरह ध्यान हटा दें और पूरी तरह से पढ़ाई में जुट जाएं। किताबों से अच्छा दोस्त कोई नहीं हो सकता। माता-पिता को हमेशा सम्मान दें।