कोटा में पेट्रोल 92.44 रुपये और डीजल 84.52 रुपये प्रति लीटर हुआ

0
424

नई दिल्ली/कोटा। घरेलू बाजार (Domestic Market) में आज फिर दोनों ईंधनों के दाम बढ़े। इसी के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 92 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया। दिल्ली में भी शुक्रवार को यह पेट्रोल 85.45 रुपये (All Time High) पर और डीजल 75.63 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। कोटा में पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 92.44 रुपये और डीजल भी इतना ही बढ़कर 84.52 रुपये प्रति लीटर हो गया।

नए साल में 01.74 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
नया साल पेट्रोलियम ईंधनों (Petroleum Fuels) के लिए अच्छा नहीं रहा है। यूं तो नए साल के 22 दिनों में महज 7 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ, लेकिन इतने दिनों में ही यह 01.74 रुपये महंगा हो गया है। इससे सभी शहरों में पेट्रोल All Time Highपर चला गया। इससे पहले, बीते साल की दूसरी छमाही में भी पेट्रोल के दाम (Petrol) खूब बढ़े। देखा जाए तो बीते 10 महीने में ही इसके दाम में 15 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है।

डीजल भी हुआ 1.76 रुपये महंगा
पेट्रोल के साथ साथ डीजल की कीमत भी रिकार्ड बनाने की राह पर अग्रसर है। दो दिन की शांति के बाद आज फिर डीजल में उछाल आया। नए साल में सात दिनों में ही डीजल 01.76 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। यह भी सर्वकालिक उच्चतम स्तर (Highest Level) पर है। देखा जाए तो पिछले 10 महीने में ही इसके दाम में 13 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है।

पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये /लीटरडीजल रुपये /लीटर
दिल्ली85.4575.63
मुंबई92-0482.40
चेन्नई88.0780.90
कोलकाता86.8779.23
कोटा92.4484.52