दिल्ली बाजार/ वैश्विक बाज़ारों में तेजी से सोना 575 रुपये, चांदी 1227 रुपये महंगी

0
512

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं के भाव चढ़ने से स्थानीय सर्राफा बाजार में भी गुरुवार को सोना 575 रुपये बढ़कर 49,125 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इससे पिछले दिन सोने का बंद भाव 48,550 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था। चांदी में भी तेजी का रुख रहा और गुरुवार को इसका भाव 1227 रुपये बढ़कर 66,699 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। इससे पिछले दिन यह 65,472 रुपये प्रति किलो पर थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों में ही तेजी रही। सोना जहां बढ़कर 1,870..50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं चांदी भी 25.83 डॉलर प्रति औंस हो गई।

सोना वायदा में उछाल
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोना 77 रुपये की तेजी के साथ 49,611 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 77 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,611 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 5,485 लॉट के लिये कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा की गई ताजा सौदों की लिवाली से सोना वाायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.21 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,874.10 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

चांदी वायदा भी तेज
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी वायदा कीमत 500 रुपये की तेजी के साथ 67,490 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 500 रुपये यानी 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 67,490 रुपये प्रति किलो हो गयी जिसमें 12,370 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी कीमतों में तेजी आने का कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 25.98 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।