कोटा। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2021 को लेकर मंगलवार को केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक और बड़ा अपडेट दिया। निशंक ने विद्यार्थियों के असमंजस को दूर करते हुए आईआईटी में प्रवेश के लिए बोर्ड पात्रता की तर्ज पर एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई की प्रवेश बोर्ड पात्रता में भी रियायत की घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से की।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन 2021 परीक्षा के माध्यम से मिलने वाले 31 एनआईटी, 25 ट्रिपलआईटी एवं 28 जीएफटीआई की 33655 सीटों पर प्रवेश मिलता है, जिसके लिए हर वर्ष 11 लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में बैठते हैं। गत वर्ष कोविड-19 संक्रमण के कारण हजारों विद्यार्थी ऐसे हैं, जो अपनी 12वीं बोर्ड पात्रता 75 प्रतिशत एवं कैटेगिरी वाइज टॉप 20 पर्सेन्टाइल पूरी नहीं कर पाए हैं और जेईई-मेन परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं।
12वीं बोर्ड पात्रता में रियायत से वर्ष 2019 व 2020 परीक्षा दे चुके तथा 2021 में परीक्षा देने वाले 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को इसका फायदा होगा। बोर्ड पात्रता हटने पर शेष बचे हुए समय में ज्यादा विद्यार्थियों के आवेदन करने की संभावना है और जेईई-मेन फरवरी के लिए 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में विद्यार्थी जो 2020 में 12वीं बोर्ड पात्रता एवं 2021 में बोर्ड देने वाले विद्यार्थी अब जेईई-मेन एवं एडवांस्ड परीक्षा पर ज्यादा फोकस कर सकेंगे। जेईई-मेन फरवरी परीक्षा के लिए करीब 9 लाख विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी है।
आहूजा के अनुसार जेईई-मेन परीक्षा आयोजन के लिए अधिकृत नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया कि जेईई-मेन 2021 के पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति को देखते हुए जेईई-मेन की वेबसाइट पर अलग से तीनों विषयों का सिलेबस जारी किया गया है।
हालांकि सीबीएसई बोर्ड के सिलेबस को 30 प्रतिशत घटाया गया है। ऐसे में कई बोर्डो के सिलेबस की भिन्नता को देखते हुए विद्यार्थियों को जेईई-मेन परीक्षा में दिए गए 90 प्रश्नों में से 75 प्रश्नों को ही हल करने अवसर दिया जाएगा। विद्यार्थी को प्रत्येक विषय, फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मेथ्स में 30-30 प्रश्नों में से 25 प्रश्न करने होंगे, जिनमें से प्रत्येक विषय में सेक्शन ए के 20 एमसीक्यू प्रश्न एवं सेक्शन बी में 10 में से 5 न्यूमेरिकल वैल्यु बेस्ड प्रश्न हल करने होंगे।