क्रूड ऑयल सस्ता होने पर भी पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े

0
406

नई दिल्ली/कोटा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल कीमतों (Crude Oil Price) में गिरावट के बावजूद , घरेलू बाजार (Domestic Market) में आज फिर पेट्रोल-डीजल (Diesel Petrol) की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 85.20 रुपये पर चला गया जो कि ऑल टाइम हाई प्राइस है। इस दिन डीजल भी 75.38 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। आज दोनों ईंधनों की कीमतों में 25-25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। कोटा में आज पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 92.17 रुपये और डीजल 28 पैसे बढ़कर 84.25 रुपये प्रति लीटर हो गया।

नए साल में 01.49 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
नया साल पेट्रोलियम ईंधनों के लिए अच्छा नहीं रहा है। यूं तो नए साल के 18 दिनों में महज 6 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ, लेकिन इतने दिनों में ही यह 01.49 रुपये महंगा हो गया है। इससे पहले बीते साल की दूसरी छमाही में भी पेट्रोल के दाम (Petrol) खूब बढ़े। देखा जाए तो बीते 10 महीने में ही इसके दाम में 15 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है।

डीजल भी हुआ 1.51 रुपये महंगा
इस साल डीजल की कीमतों में भी ठहर-ठहर कर छह दिनों की बढ़ोतरी हो चुकी है। इतने दिनों में डीजल के दाम (Diesel Price) में 1.51 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। देखा जाए तो पिछले 10 महीने में ही इसके दाम में 13 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है।

कच्चे तेल के बाजार में नरमी
अमेरिकी मुद्रा डॉलर (US Doller) इस समय दुनिया के अन्य मुद्राओं के मुकाबले कुछ ज्यादा ही मजबूत हो रहा है। इसी वजह से वहां कच्चे तेल के फ्यूचर मार्केट में सुस्ती का दौर है। कोरोना के टीके (Corona Vaccine) आ जाने के बाद भी दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना का कहर फिर बरपा है। इन्हीं कारणों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज भी कच्चे तेल कीमतों (Crude Oil Price) में गिरावट का रूख दिखा। आज सिंगापुर में कारोबार शुरू होते समय समय डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) के दाम में मामूली नरमी देखी गई। यह 0.01 डॉलर घट कर 52.36 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया। ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) के दाम में भी नरमी थी। यह 0.35 डॉलर प्रति बैरल घट कर 54.75 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था।

शहर का नामपेट्रोल रुपये /लीटरडीजल रुपये /लीटर
दिल्ली85.2075.38
मुंबई91.8082.13
चेन्नई87.8580.67
कोलकाता86.6378.97
कोटा92.1784.25