नई दिल्ली। दुनिया की सबसे पॉप्युलर टेक कंपनी में से एक Apple आने वाले दिनों में iPhone 13 सीरीज के स्मार्टफोन्स डिवेलप करने और इसे दुनिया से रूबरू कराने यानी लॉन्च की तैयारियों में जुट गई है। माना जा रहा है कि आईफोन 13 सीरीज के मोबाइल्स इस साल लॉन्च कर दिए जाएंगे।
iPhone 13 Launch Date से जुड़ी ज्यादा डीटेल तो सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है इसे सितंबर 2021 में लॉन्च कर दिया जाएगा। ऐपल ने इस साल के लिए बड़ी तैयारी की है और आने वाले समय में कंपनी कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली है, जिनमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच और वायरलेस हेडफोन समेत कई अन्य चीजें हैं।
iPhone 13 के 4 वेरियंट
टेक एनालिस्ट Ming-Chi Kuo के मुताबिक, इस साल iPhone 13 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे, जिनमें iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max जैसे प्रमुख मोबाइल्स होंगे। दरअसल, बीते साल iPhone 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च के बाद ही कयासों का सिलसिला शुरू हो चुका है कि जल्द ही ऐपल आईफोन 13 सीरीज के मोबाइल्स भी लॉन्च किए जाएंगे, जो कि काफी अडवांस फीचर्स से लैस होंगे।
अटकलें जिस तरह की चल रही है, उसके मुताबिक, iPhone 13 Mini का डिस्प्ले 5.4 इंच का हो सकता है। वहीं iPhone 13 का 6.1 इंच, iPhone 13 Pro का भी 6.1 इंच ही और iPhone 13 Pro Max का डिस्प्ले 6.7 इंच का हो सकता है। इसकी कीमत कमोवेश iPhone 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स की तरह ही हो सकती है।