GSTR से संबधी सवालों के जवाब, देखिए वीडियो

0
792

कोटा। जीएसटीआर को लेकर करदाता डीलर्स को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालाँकि जीएसटीआर 3 B की रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 20 से बढाकर सरकार ने 25 अगस्त कर दी है। आपके मन में उठने वाले उन सवालों का जवाब हमारे सीनियर टैक्स कंसल्टेंट अनिल काला दे रहे हैं।

जैसे कि आप जानना चाहते होंगे कि ट्रांस -1 क्या है। बिल के हिसाब से टैक्स लाइबिलिटी कब आएगी, रिवर्स चार्ज का केलकुलेशन कैसे करें, जीएसटी का केलकुलेशन कैसे करें और अगस्त में रजिस्ट्रेशन कराया तो वह 3B दे सकता है या नहीं। इन्हीं सब सवालों को उत्तर जानने के लिए हमारे you tube चैनल LEN DEN NEWS का यह वीडियो जरूर देखिये। सबसे पहले आप हमें सब्स्क्राइब करें। ताकि लेटेस्ट अपडेट हम लगातार आप तक पहुंचा सकें। आप हमें www.youtube.com, Tweeter, Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं।