मुंबई। वेब सीरीज ‘तांडव’ के रिलीज के बाद ही इसको लेकर विवाद गहराता जा रहा है। कई संगठन और भाजपा नेता लगातार इस वेब सीरीज को बैन करने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से शिकायत भी की थी। शिकायत के बाद मंत्रालय ने सीरीज को लेकर अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को रविवार को नोटिस भेजा और इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। अधिकारियों से आज जवाब देने को कहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब पुलिस ने तांडव के मेकर्स को समन जारी किया है। सीरीज के खिलाफ धारा 295A, आईटी एक्ट धारा 67A के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘तांडव’ को बैन करवाने की मुहिम में कई राजनेता खासकर बीजेपी लीडर्स भी शामिल हैं। कपिल मिश्रा, नरेंद्र कुमार चावला, गौरव गोयल और अलवर से सांसद योगी बालकनाथ समेत कई भाजपा नेताओं ने प्रकाश जावडे़कर को टैग करते हुए इसे बैन करने की मांग की थी। इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट के वकील आशुतोष दुबे ने अली अब्बास जफर और अमेजन प्राइम वीडियो को हिंदूफोबिक कंटेंट को लेकर कानूनी नोटिस भेजा था। मुंबई में भाजपा विधायक राम कदम ने घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। सासंद मनोज कोटक ने भी ‘तांडव’ पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है।
विरोध में धरना देंगे राम कदम
राम कदम ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स में लिखा है वे मेकर्स को सलाखों के पीछे देखना चाहते हैं, जब तक यह नहीं होगा वे विरोध करते रहेंगे। राम कदम ने पोस्ट में लिखा-विवादित तांडव फिल्म प्रसारित करने वाले अमेजन कंपनी के विरोध में कल धरना.. उन्हीं के दफ्तर में निदर्शन तथा उन्हें चेतावनी देंगे हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करने वाले दृश्य दिखाने की हिम्मत ना करे।
राम कदम लिखते हैं- उसके पूर्व अमेजन पर FIR दर्ज करने की शिकायत बीकेसी पुलिस स्टेशन करेंगे। जूते मारो आंदोलन करते हुए पहुंचेंगे सुबह 11.30 बजे और बाद में अमेजन के दफ्तर जाएंगे.. जब तक ये सारे लोग जेल की सलाखों के पीछे नहीं जाते.. हमारा संघर्ष जारी रहेगा.. अब हिन्दू समाज सहेगा नहीं।