कोरोना काल में प्रभावित व्यापार, उद्योग व होस्टल व्यवसाय को राहत पैकेज दिया जाए

0
466

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ एवं कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेटकर कोरोना काल में प्रभावित हॉस्टल व्यवसाय, व्यापार एवं उद्योग जगत को केंद्र सरकार से बजट में स्पेशल राहत पैकेज दिलाने की मांग की है।

कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि मार्च 2020 से कोरोनावायरस के चलते आज तक हॉस्टल व्यवसाय पूर्णतया बन्द है। लॉकडाउन के बाद एकमात्र यही व्यवसाय रहा जो अभी तक पूर्णतया बंद है। कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश जिंदल ने लोकसभा अध्यक्ष को बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जिस तरह से किसानों की फसल खराब होने पर उन्हें मुआवजा दिया जाता है, उसी तरह से होस्टल व्यवसाय को भी प्राकृतिक आपदा मानते हुए सभी तरह से राहत दी जानी चाहिए।

कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव माहेश्वरी ने लोकसभा अध्यक्ष को बताया कि कोरोना काल ने सभी व्यवसाय को झकझोर दिया है। आर्थिक स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है। आने वाले बजट में केंद्र सरकार कोरोना काल में भारी घाटे से गुजर रहे व्यापार, उद्योग एवं हॉस्टल व्यवसाय को स्पेशल राहत कोरोना पैकेज की घोषणा करें।

कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश जिंदल, चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, कोरल पार्क हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर के महासचिव अनिल अग्रवाल, एवं जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश जैन ने लोकसभा अध्यक्ष को होस्टल सचालक के लिए केन्द्र सरकार की गाइड जारी करवाने पर उनका आभार व्यक्त किया।