नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी TCL ने CES 2021 इवेंट में TCL 20 5G और TCL 20 SE को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को दोनों में एचडी डिस्प्ले, दमदार बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा। आइए जानते हैं TCL 20 5G और TCL 20 SE की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में…
TCL 20 5G की स्पेसिफिकेशन
TCL 20 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 690 प्रोसेसर और 6GB रैम दी गई है। वहीं, इस डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो कंपनी ने TCL 20 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48MP का सुपर वाइड-एंगल लेंस, 8MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। साथ ही फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
TCL 20 5G की बैटरी
TCL 20 5G स्मार्टफोन 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 4G, 5G, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.1 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
TCL 20 SE की स्पेसिफिकेशन
TCL 20 SE स्मार्टफोन एंड्राइड 11 पर आधारित TCL UI पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,640 पिक्सल है। साथ ही इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 460 प्रोसेसर, 4GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने TCL 20 SE में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 16MP का वाइड एंगल लेंस, दूसरा 5MP का सुपर वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का डेप्थ सेंसर है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
TCL 20 SE की बैटरी
TCL 20 SE में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 4G, वाई-फाई और ब्लूटूथ वर्जन 5 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
TCL 20 5G और TCL 20 SE की कीमत
टीसीएल ने TCL 20 5G स्मार्टफोन की कीमत 299 यूरो (करीब 26,600 रुपये) रखी है। इस फोन को Mist ग्रे और Placid ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके स्पेशल एडिशन TCL 20 SE की कीमत 149 यूरो (करीब 13,200 रुपये) रखी गई है। इसे Nuit Black और Aurora Green कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।